उत्तराखंडराजनीतिलेटेस्ट खबरें

महानगर कांग्रेस ने आगामी निकाय चुनाव पर की चर्चा

जिला प्रभारी ने संगठन मजबूत पर करने पर दिया जोर

ऋषिकेश। नगर निगम स्वर्णजयंती सभागार में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं देहरादून जिला प्रभारी प्रकाश जोशी ने आगामी निकाय चुनाव को लेकर महानगर ऋषिकेश कांग्रेसजनों के साथ बैठक की।

शुक्रवार को नगर निगम स्वर्णजयंती सभागार में आयोजित कांग्रेसजनों की बैठक में चुनाव सम्बन्धित सुझाव व तैयारियों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने की। इस दौरान कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं देहरादून जिला प्रभारी प्रकाश जोशी ने कांग्रेसजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव नजदीक है, इसलिए सभी प्रत्याशीयों एवं कार्यकर्त्ताओं को भी कमर कस लेनी चाहिए। साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए ब्लॉक और मंडलम को भी मज़बूत करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जो हमारे पुराने कार्यकर्त्ता किसी कार्यक्रम में नहीं आ रहे है उनसे भी सम्पर्क साधना बहुत जरूरी है। हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार नगर निकाय के चुनाव टालकर जनता के साथ धोखा कर रही है। जिसके चलते निकायों में चुने हये जनप्रतिनिधि न होने के कारण विकास कार्य ठप पड़े हुए हैं। आज धरातल पर कोई कार्य दूर तक नहीं दिखता, जबकि इनके सारे नेता दावो और वादों की हवाई जंग निरंतर करते रहते है। उन्होंने कहा कि आज यह हाल है कि भाजपा चुनाव तक कराने की स्थिति में नहीं है और पिछले एक साल से बोर्ड भंग है। इसका सीधा खामियाजा जनता कठिनाइयों का सामना करके भुगतना पड़ रहा है और यही सरकार की जनता के प्रति जवाब देही है। बैठक में हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत, जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह, जयेंन्द्र रमोला, अंशुल त्यागी, महंत विनय सारस्वत, संजय गुप्ता, दीप शर्मा, शैलेन्द्र बिष्ट, राकेश अग्रवाल, सुधीर राय, ललित मोहन मिश्र, विजयपाल रावत, भगवती प्रसाद सेमवाल, रवि जैन, चंदन सिंह पंवार, प्यारेलाल जुगरान, रुकम पोखरियाल, राहुल रावत, निर्मला कुमाई, देवेंद्र प्रजापति, गुरविंदर सिंह गुर्री, जगत नेगी, राधा रमोला, विजय लक्ष्मी शर्मा, विमला रावत, मधु जोशी, कमलेश शर्मा, लाजवन्ति भण्डारी, शकुंतला शर्मा, दीपक जाटव, रविंद्र भारद्वाज, मुकेश जाटव, अभिनव मलिक, ऋषभ राणा, सन्नी प्रजापति, प्रदीप जैन, विजेंद्र गौड़, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, महेश सूद, प्रिंस सक्सेना, संजय शर्मा, धर्मेंद्र मनचंदा, जतिन जाटव, मनीष जाटव, अशोक शर्मा, जीतेन्द्र यादव, आदि सैकड़ो कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button