एम्स विशेषज्ञों ने छात्रों को दी प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी
ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा विभाग द्वारा विश्व ट्रॉमा सप्ताह के उपलक्ष्य में रेड फोर्ट इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों को आपातकालीन परिस्थितियों में प्राथमिक चिकित्सा, सुरक्षा उपायों और ट्रॉमा से निपटने के बारे में जागरूक करना था।
कार्यशाला में सड़क दुर्घटनाओं, आपदाओं, और अन्य आकस्मिक घटनाओं के समय त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देने पर विशेष ध्यान दिया गया। एम्स के ट्रॉमा विशेषज्ञों और चिकित्सकों ने छात्रों को ट्रॉमा के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी और उन्हें बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) और अन्य प्राथमिक चिकित्सा तकनीकों का प्रशिक्षण प्रदान किया। इस कार्यशाला को सफलतापूर्वक आयोजित करने में एम्स की टीम का विशेष योगदान रहा, जिसमें वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी मोहम्मद आसिफ और नर्सिंग अधिकारी सुश्री अरन्नुम अहमद, सुश्री प्रियंका, श्री उमराव, और श्री तारा चंद शामिल थे।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य तरंग बेली ने बताया की “विश्व ट्रॉमा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य लोगों को दुर्घटनाओं और अन्य आपात स्थितियों में सही कदम उठाने के लिए तैयार करना है। यह कार्यशाला छात्रों को न केवल जागरूक करती है, बल्कि उन्हें संकट के समय दूसरों की मदद करने के लिए भी सशक्त बनाती है। कार्यशाला के माध्यम से, एम्स ट्रॉमा विभाग ने समाज में ट्रॉमा की जागरूकता को बढ़ाने और दुर्घटनाओं से होने वाली चोटों को कम करने के प्रयासों में सहयोग किया।
इस मौके पर अकादमिक हेड देवेंद्र बिष्ट, स्कूल समन्वयक अमित गाँधी, मनोज रावत, सोनाली रावत, अश्विनी कुमार, पूजा, मनीषा, लोकेन्द्र, यश्वंत सिंह चौहान, जतिन आदि उपस्थित थे