उत्तराखंड में IPS, ASP, SP के पदों पर बंपर तबादले
जया बलूनी को बनाया एसपी ग्रामीण देहरादून
देहरादून। उत्तराखंड शासन गृह अनुभाग के सचिव शैलेश बगौली ने आईपीएस, एडिशनल एसपी, एसपी रैंक के अधिकारीयों का विभिन्न स्थानों पर तबादला किया है। इसमें एसपी ग्रामीण देहरादून लोकजीत सिंह को पुलिस अधीक्षक यातायात, अपराध हरिद्वार बनाया गया है। वही, एसपी कोटद्वार जया बलूनी को एसपी ग्रामीण देहरादून बनाया है। इसके आलावा बाध्य प्रतीक्षा धीरेंद्र गुंजवाल को सहायक पुलिस महानिरीक्षक कारागार, सहायक पुलिस महानिरीक्षक कारागार यशवंत सिंह को पुलिस अधीक्षक सीआईडी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अमित श्रीवास्तव को पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अधिसूचना, पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय अधिसूचना ममता बोहरा को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, पुलिस अधीक्षक रेलवे सरिता डोभाल को पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल हरबंश सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा, पुलिस अधीक्षक उच्च न्यायालय सुरक्षा जगदीश चंद्र को अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल, पुलिस अधीक्षक पीटीसी नरेंद्र नगर शेखर चंद्र सुयाल को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरिद्वार, पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात हरिद्वार पंकज गैरोला को अपर पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार स्वतंत्र कुमार सिंह को 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, अपर पुलिस अधीक्षक रुड़की हरिद्वार स्वप्न किशोर सिंह को उपसेनानायक एसडीआरएफ, उपसेनानायक एसडीआरएफ मिथलेश कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता देहरादून, अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ देहरादून चंद्र मोहन सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल, अपर पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मनोज कुमार करथाल को अपर पुलिस अधीक्षक पीटीसी नरेंद्र नगर, 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर उत्तम सिंह नेगी को अपर पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर, उपसेनानायक आईआरबी द्वितीय राजन सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय, अपर पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय चंद्रशेखर अंथवाल को उपसेनानायक आईआरबी द्वितीय बनाया गया है।