मुंबई। महाराष्ट्र में एक बार फिर चुनाव परिणाम के 13 दिन बाद नई सरकार बन गई है। गुरूवार को देवेंद्र फडणवीस ने 10 साल में तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली।
बता दें कि ऐसा करने वाले देवेंद्र फडणवीस भाजपा के पहले नेता हैं। जिन्होंने 10 साल में तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली है। वहीं एकनाथ शिंदे भी राज्य के दूसरे नेता हैं, जिन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इसके उपरांत छठी बार
एनसीपी नेता अजित पवार राज्य के डिप्टी सीएम बने। वह महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों गठबंधन की सरकार में डिप्टी सीएम रहने वाले महाराष्ट्र के पहले नेता बन गए हैं। शपथ ग्रहण के आधे घंटे बाद फडणवीस, शिंदे और अजित पवार मंत्रालय पहुंचे। पहली कैबिनेट मीटिंग में देवेंद्र फडनवीस ने पुणे के मरीज चंद्रकांत शंकर कुरहाडे को इलाज के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा राहत कोष से 05 लाख रुपए की सहायता देने का फैसला लिया।