उत्तराखंडचुनावलेटेस्ट खबरें

जिला प्रभारी प्रकाश जोशी ने निकाय चुनाव को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसजनों से की रायशुमारी

आवेदकों के साथ संवाद किया स्थापित

ऋषिकेश। जय श्री फार्म वेडिंग पॉइंट में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं जिला देहरादून प्रभारी प्रकाश जोशी ने आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर महानगर कांग्रेस ऋषिकेश के संगठन से जुड़े समस्त पदाधिकारीयों, कांग्रेसजनों, मेयर एवं पार्षद प्रत्याशियों के साथ बैठक की।

बैठक में मेयर पद के लिए 09 एवं पार्षद पद के 87 लोगों ने दावेदारी पेश की। मेयर पद के लिए पूर्व अधिशाषी अभियंता महेंद्र सिंह, नगर संगठन महामंत्री दीपक प्रताप जाटव, प्रदेश सचिव प्रवीण जाटव, दिनेश चंद्र मास्टर, रिटायर्ड वित्त अधिकारी सूरत सिंह कोहली, ऋषभ कुमार, मनोज बर्तवाल, प्रियंका, अमित कुमार जाटव ने आवेदन किया। इस दौरान पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं जिला देहरादून प्रभारी प्रकाश जोशी ने सभी आवेदकों के साथ संवाद स्थापित किया। साथ ही इस संबंध में वरिष्ठ कांग्रेसजनों से रायशुमारी की। वहीं, सभी वार्डो के अध्यक्ष एवं प्रभारियों के साथ भी आगामी चुनाव सम्बंधित तैयारियों के बारे में चर्चा भी की। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि बैठक में मेयर एवं पार्षद पद के सभी दावेदारों ने जिला प्रभारी के सामने अपनी बात रखी है। जिस पर गहनता से विचार विमर्श किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button