उत्तराखंडप्रशासनलेटेस्ट खबरें
आईपीएस दीपक सेठ बने उत्तराखंड के नए डीजीपी
13वें पुलिस महानिदेशक के पद पर नियुक्त
देहरादून। उत्तराखंड शासन ने 1995 बैच के आईपीएस दीपन सेठ को प्रदेश का 13वां पुलिस महानिदेशक बनाया है। शासन ने 1996 बैच के आईपीएस अभिनव कुमार को उक्त पद के प्रभार से अवमुक्त किया है।
बता दें कि उत्तराखंड शासन गृह अनुभाग के सचिव शैलेश बगौली की ओर से जारी किए गए अनुपालन में 1996 बैच के आईपीएस अभिनव कुमार को उक्त पद के प्रभार से अवमुक्त कर 1995 बैच के आईपीएस दीपन सेठ को डीजीपी का पदभार सौंपा है। सर्वोच्च न्यायालय भारत सरकार की ओर से एक याचिका पर सुनवाई के बाद संघ लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तराखंड के डीजीपी पद पर नाम का पैनल तैयार किया गया था। जिसमें आईपीएस दीपन सेठ का नाम चयन किया गया है।