उत्तराखंडलेटेस्ट खबरें

महानगर कांग्रेस ने निकाय चुनाव पर कार्यकर्ताओं से लिए सुझाव

ऋषिकेश। कांग्रेस भवन में जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल की अध्यक्षता और महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट के संचालन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने समस्त कांग्रेसजनों, फ्रंटल संगठन अध्यक्ष, पदाधिकारी, सेक्टर प्रभारी, वार्ड अध्यक्ष, मेयर एवं पार्षद प्रत्याशियों के साथ निकाय चुनाव संबंधित बैठक की।

इस दौरान सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों से चुनाव के सम्बन्ध में उनके विचार और सुझाव लिए गए। उन्होंने समस्त कांग्रेसजनों एवं प्रत्याशीगणो को दिशा निर्देश दिए कि चाहे मेयर हो या पार्षद टिकट पाने के सिर्फ 02 मापदण्ड हैं कांग्रेस के प्रति निष्ठा एवं जीतने की क्षमता जो भी 02 मापदण्ड पूरे करता हो वो इस चुनाव में टिकट प्राप्त करने का सर्वप्रथम हक़दार है l

पूर्व कबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण एवं पीसीसी सदस्य जयेंन्द्र रमोला ने कहा कि कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी का टिकट उसको मिलना चाहिए जिसने पार्टी के लिए सदैव कार्य किया हो तथा जिन दावेदारों को टिकट ना मिले उनको भी यह प्रण लेना चाहिए कि वह बिना किसी हताशा और द्वेष के कांग्रेस प्रत्याशी के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करेंगे। इसके साथ ही जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। तत्पश्चात सह प्रभारी ने त्रिवेणी घाट पहुंचकर गंगा आरती की और माँ गंगा से कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत की कामना की व आशीर्वाद लिया।

बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री विजय सारस्वत, मदन मोहन शर्मा, महंत विनय सारस्वत, दीप शर्मा, नेता पार्षद दल मनीष शर्मा, सुधीर राय, राकेश अग्रवाल, ललित मोहन मिश्रा, अरविंद जैन, प्रदीप जैन, बैसाख सिंह पयाल, प्यारेलाल जुगरान, भगवती प्रसाद सेमवाल, नि.वर्तमान पार्षद देवेंद्र प्रजापति, भगवान सिंह पवार,ऋषि सिंघल, मेयर प्रत्याशी दीपक जाटव, दिनेश चंद्र मास्टर जी, सूरत सिंह कोहली, महेंद्र सिंह, प्रवीण जाटव, वरिष्ठ महिला कांग्रेसी मधु जोशी, उमा ओबेरॉय, ब्लॉक अध्यक्ष रुकम पोखरियाल, सुभाष जखमोला, प्रदेश सचिव मीडिया बृजभूषण बहुगुणा, सिंह राज पोसवाल, मधु मिश्रा राजेश शाह, रविंद्र भारद्वाज, आदि सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button