Blog

मंत्री अग्रवाल ने विद्युत लाइट व रोड मीडियन निर्माण का किया उद्घाटन

क्षेत्र के सौंदर्यकरण करने के लिए वचनबद्ध : डॉ अग्रवाल

ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने हरिद्वार मार्ग पर कोयल घाटी से कोहली हॉस्पिटल तक रोड मीडियन निर्माण (डिवाइडर), सौंदर्यीकरण तथा विद्युत लाइट कार्य का विधिवत पूजा अर्चना के बाद शुभारंभ किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने सौंदर्यकरण के कार्य के लिए मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किए जाने वाले कार्य तुलनात्मक दृष्टि से बेहतर है।

गुरुवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस तिराहा के समीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ अग्रवाल ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विद्युत लाइट तथा रोड मीडियन निर्माण का उद्घाटन किया। डॉ अग्रवाल ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते क्षेत्र के सौंदर्यकरण करने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार मार्ग पर डिवाइडर के बनने से दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा वहीं विद्युत लाइटों से इसकी सौंदर्यता भी बढ़ रही है। डॉ अग्रवाल ने बताया की कोयल घाटी से कोहली अस्पताल तक डिवाइड सौंदर्य करण तथा विद्युत लाइट का कार्य करीब 203.33 लाख रुपए की धनराशि से किया गया है। जिसे उनके ही विभाग एमडीडीए द्वारा तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस 1.33 किलोमीटर लंबाई में किए गए कार्य में कुल 80 विद्युत पोल लगाए गए हैं, जो इस मार्ग पर रात्रिकाल में दूधिया रोशनी से इसकी सौंदर्यता बढ़ा रहे हैं। बताया कि इस डिवाइडर पर विभिन्न प्रजाति के पुष्पों तथा औषधीय पौधे लगाए गए हैं।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि उनके ही विभाग मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा नगर के सौंदर्यकरण के लिए अन्य कार्य भी किए जाएंगे। जिसमें रायवाला से लेकर श्यामपुर तक फसाड़ योजना के तहत एक ही रंग की दुकानों के बोर्ड, नेपाली फार्म फ्लाईओवर के नीचे बनी पुलिस की चौकी के समीप पार्क जिसमें महापुरुष की मूर्ति, रायवाला खेल मैदान के बाहर दीवारों को ऊंचा करते हुए यहां राज्य की संस्कृति से जुड़े भित्ति चित्र, बसंती मंदिर चौक के सौंदर्यकरण, श्रीदेव सुमन राजकीय महाविद्यालय के बाहर जीर्णशीर्ण अवस्था में हुई दीवार को बनाने तथा नाला निर्माण, रघुनाथ मंदिर की सीढ़ियों का जीर्णोद्धार करने तथा कुंड के जल स्रोत को व्यवस्थित, आस्था के केंद्र त्रिवेणी घाट पर एक बड़ी स्क्रीन, शिव पार्वती की मूर्ति को भव्य स्वरूप बनाने जैसे कार्य किए जाने है, इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुमित पवार व वरिष्ठ पार्षद शिवकुमार गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉक्टर अग्रवाल द्वारा किए जाने वाले कार्य अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा किए गए कार्यों की तुलनात्मक दृष्टि से बेहतर है उन्होंने इसके लिए मंत्री डॉक्टर अग्रवाल का आभार भी प्रकट किया।

इस मौके पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल, जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा, कविता शाह, मंडल अध्यक्ष सुमित पवार, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता हरिश्चंद्र राणा, सहायक अभियंता शशांक सक्सेना, जूनियर इंजीनियर सुनील उप्रेती, उद्यान निरीक्षक उस्मान अली, पूर्ण दायित्वधारी कृष्ण कुमार सिंघल, जितेंद्र अग्रवाल, दीपक धमीजा, चेतन शर्मा, संदीप गुप्ता, नितिन सक्सेना, दिनेश सती, प्रतीक कालिया, माधवी गुप्ता, विवेक शर्मा, एकांत गोयल, अखिलेश मित्तल, नंदकिशोर जाटव, शंभू पासवान, देवदत्त शर्मा, प्रदीप कोहली, सचिन अग्रवाल, संजीव सिलस्वाल, सौरभ गर्ग, सुरेंद्र कक्कड़, रेखा चौबे, उषा जोशी, रमेश अरोड़ा, शांति प्रसाद बेलवाल, जितेंद्रपाल, संजय व्यास, उषा जोशी, जयंत शर्मा, विनोद भट्ट, सीमा रानी, सागर गिरी, राजवीर रावत, मयंक शर्मा, विनायक कुमार, प्रदीप दुबे आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button