उत्तराखंडप्रशासन

जनप्रतिनिधियों ने अपर जिलाधिकारी पर अभद्र व्यवहार के लगाए आरोप, जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

ग्राम प्रधान संगठन ने अभद्रता का जताया विरोध

नरेंद्रनगर। ग्राम प्रधानों ने अपर जिलाधिकारी द्वारा किए गए गलत व्यवहार की शिकायत जिलाधिकारी से की है। इस संबंध में ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद प्रधान ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट के कार्याें से घरों पर आ रही दरारों के संबंध वार्ता करने गए थे। आरोप है कि इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। यही नहीं ज्ञापन में की गई मांगों पर भी उन्होंने कठोर शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि प्रधान झूठे होते हैं। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग भी किया गया। जनप्रतिनिधियों के इन आरोपों पर एडीएम का पक्ष नहीं मिल सका। मिलने पर प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश प्रवक्ता पुष्पा रावत,प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष राणाकोटी, नरेंद्र नगर ब्लॉक उपाध्यक्ष सपना रावत, नरेंद्रनगर ब्लॉक अध्यक्ष धन सिंह साजवाण। जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा , जिला पंचायत सदस्य जयवीर रावत , बुद्धि आर्या आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button