उत्तराखंडलेटेस्ट खबरेंशिक्षा

पुनर्निर्माण छात्रसंघ भवन का रिबन काटकर किया शुभारंभ

छात्रसंघ ने विवि प्रशासन का जताया आभार

ऋषिकेश। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय पं ललित मोहन शर्मा परिसर में छात्रसंघ भवन के पुनर्निर्माण पर प्रभारी निदेशक प्रो गुलशन कुमार डिंगरा व समस्त छात्रसंघ के पदाधिकारियों ने रिबन काटकर शुभारंभ किया।

इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने कहा कि जिस तरह से छात्रसंघ भवन का निर्माण हुआ है। इसी प्रकार बहुत सारे ऐसे निर्माण कार्य इस कॉलेज परिसर में हो चुके है, जो छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए किए गए है। हमे खुशी होती है की हमारे छात्रसंघ के कार्यकाल में चौमुखी विकास कार्य इस परिसर में किए गए। जिससे छात्र छात्राओं को कई तरह के लाभ प्राप्त हो रहे है। इनमें बीसीए के छात्र छात्राओं के लिए कंप्यूटर लैब का निर्माण,  एमएससी के छात्र छात्राओं के लिए कक्षाओ के पुन: निर्माण या कॉलेज परिसर में रंगन पुताई का कार्य हो येसे बहुत से कार्य हमारे इस कार्यकाल में परिसर में हुए है जिसका हम विश्वविद्यालय का आभार व्यक्त करते है।

छात्रसंघ सचिव माधवेन्द्र मिश्र ने कहा कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर में आज छात्रसंघ भवन का पुननिर्माण कार्य संपन्न हुआ। जिससे सभी छात्र-छात्राओं को बहुत से कार्य में लाभ मिलेगा एवं परिसर में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर छात्र संघ भवन में रखी शिकायत पेटी में अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे। ताकि छात्र प्रतिनिधि तत्काल उसे शिकायत में कार्य करेंगे निरंतर छात्रसंघ के सभी पदाधिकारी सभी छात्र-छात्राओं के हित में कार्य कर रहे हैं और आगे भी इसी प्रकार से कार्य करते रहेंगे। कहा कि छात्रसंघ भवन निर्माण कार्य में हम छात्र प्रतिनिधि कुलपति एन के जोशी व परिसर के निदेशक महावीर सिंह रावत का भी आभार व्यक्त करते हैं। जिन्होंने इस छात्रसंघ भवन निर्माण कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस मौके पर चुनाव प्रभारी वीके गुप्ता, चीफ डॉक्टर धर्मेनेद्र तिवारी, डीएसडबल्यू, छात्रसंघ कोषाध्यक्ष साक्षी रांगड़, छात्रसंघ सहसचिव राहुल गौतम, वैभव रावत, मानसी सती, संजना गुप्ता, मानव रावत, राघवेंद्र मिश्र, आयुषी अरोड़ा, अजय भारद्वाज, सुजल थापा, प्रभा, मुस्कान शर्मा, पीहू चौहान, रविन्द्र, सलोनी चंदेल, पीयूष गुप्ता आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button