उत्तराखंडलेटेस्ट खबरें

भाजपा कार्यकर्ताओं ने आशा नौटियाल का ऋषिकेश आगमन पर किया भव्य स्वागत

ऋषिकेश। केदारनाथ विधानसभा सीट से भाजपा विधायक आशा नौटियाल के ऋषिकेश आगमन पर उत्तराखंड महिला अयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल एवं मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओ और आतिशबाजी से भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह ने कहा कि मातृशक्ति की भागीदारी अब अहम हो जाएगी, इससे साबित हुआ है कि जनता ने मातृशक्ति पर विश्वास कर विजयी बनाया है। मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार ने कहा कि केदारनाथ जीत के साथ ही भाजपा के उज्ज्वल भविष्य के रास्ते खुल गए हैं और आगे भविष्य में भी भाजपा की जीत का ग्राफ इसी तरह बढ़ता रहेगा। आगामी निगम चुनाव में भी इसका सकारात्मक प्रभाव भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को देखने को मिलेगा। इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी सरोज डिमरी, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष कविता शाह, मंडल अध्यक्ष माधवी गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष दिनेश क्षति, पार्षद शिवकुमार गौतम, राजपाल ठाकुर, विकास तेवतिया, तनु तेवतिया, सीमा रानी, राधेश्याम जाटव, सरदार सतीश, निवेदिता सरकार, दीपक बिष्ट, रूपेश गुप्ता, एकान्त गोयल, मोहित, मीडिया प्रभारी रंजन अंथवाल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button