उत्तराखंडराजनीतिलेटेस्ट खबरें

नि महापौर ने कार्यकर्ताओं के साथ सुना पीएम का 111वां संस्करण, बताया प्रेरणादायक

मन की बात कार्यक्रम जनता के लिए ज्ञानवर्धक : नि मेयर

ऋषिकेश। नि महापौर अनिता ममगाईं ने आदर्श ग्राम क्षेत्र वार्ड पांच के बूथ संख्या 12 में कार्यकर्ताओं के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी की मन की बात 111वां संस्करण सुना।

इस अवसर पर नि महापौर अनिता ममगाईं ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात से काफी प्रेरणा मिलती है। वह देश के हर कोने से नए लोगों के प्रकरण सबके सामने रखते है। इसलिए उनकी मन की बात हर किसी को सुननी चाहिए। मन की बात कार्यक्रम ज्ञानवर्धक होने के साथ नए काम करने की प्रेरणा भी देता हैं उनकी मन की बात कार्यक्रम विशेषकर महिलाओं के बारे वे स्वावलंबी बनने, आत्मनिर्भर बनने समाज में महिलाओं के उत्थान की बात वे हमेशा करते रहते हैं। रविवार को भी उन्होंने मन की बात में जम्मू और कश्मीर से लेकर केरल त्सेगाक की महिलओं के प्रकरण को देश के सामने रखा। केरल में महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे खास तरह के छाते का उन्होंने जिक्र किया। हाल में हुए देश में लोकसभा चुनाव के बारे में भी जिक्र किया। उन्होंने कहा 65 करोड़ लोगों ने वोट डाले चुनाव आयोग और देश की मतदाता को धन्यवाद कहा पेरिस ओलिम्पिक के बारे में भी बात की । उन्होंने विदेश में भारत की धाक और योग दिवस का भी जिक्र किया।

पीएम मोदी ने मां का भी जिक्र किया। हर मां अपने बच्चे पर स्नेह लुटाती है। उन्होंने मां के नाम एक पेड़ लगाने का आग्रह किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के बरिष्ठ नेता और पूर्व सभासद हीरा लाल छाबड़ा ने प्रधानमन्त्री मोदी के मन की बात से प्रभावित होकर और प्रेरणा लेकर कार्यक्रम के बाद अपनी माता के नाम एक वृक्षारोपण भी किया।इस अवसर पर हीरा लाल छावड़ा, पंकज शर्मा, पवन शर्मा, मनीष मनवाल, कमला गुनसोला, राजेश गोतम, शुशील छावड़ा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button